Hindi News

indianarrative

इंदौर की सेंट्रल जेल में महिला क़ैदियों को राखी बनाने का प्रशिक्षण

इंदौर की सेंट्रल जेल में राखी बनातीं महिला क़ैदी

Female Prisoner Making Rakhi: मध्यप्रदेश के इंदौर की केंद्रीय जेल में महिला क़ैदी राखी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

महिला क़ैदियों द्वारा तैयार की जा रहीं राखियां जेल में बनी अन्य वस्तुओं की तरह ही बेची जायेंगी।

सेंट्रल जेल अधीक्षक डॉ. अलका सोनकर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, ‘यहां क़रीब 40 महिला क़ैदी राखी बना रही हैं और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। यह जेल से छूटने के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है।”

सोनकर ने कहा, इससे पहले भी महिलाओं को समय-समय पर मिठाइयां और अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराध करने के बजाय एक अच्छे नागरिक की तरह अपना जीवन जी सकें।

जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल में बने उत्पादों को जेल के बाहर दुकान लगाकर बेचा जाता है और ये राखियां भी वहां बेची जायेंगी।

रक्षा बंधन हिंदू चंद्र कैलेंडर माह श्रावण के आख़िरी दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त में पड़ता है। “रक्षा बंधन” संस्कृत का शब्द है,जिसका शाब्दिक अर्थ है, “सुरक्षा, दायित्व या देखभाल का बंधन।”  इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जायेगा।