Hindi News

indianarrative

Imran Khan के खिलाफ Pakistan की हवा में घुल चुकी है बगावत की आंधी! बाजवा ने लिखनी शुरू की दूसरे प्रधानमंत्री की पटकथा

बोरिया-बिस्तर बांधना शुरू कर दें इमरान खान

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की अब-तब लगी हुई है। इमरान खान के रातों की नींद उड़ी हुई है और जल्द ही उनके हाथों से सत्ता की भी डोर खींच ली जाएगी। ये हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के हालात और कुछ दावे बता रहे हैं। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद इमरान खान ही हैं और इसका जड़ पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के नियुक्ति से शुरू हुई है जिसके बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा संग तकरार। यह तो सबको पता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से ज्यादा ताकत पाक आर्मी के हाथों में है और इमरान खान तो खुद सेना के चलते सत्ता में आए और अब यही सेना उन्हें धक्के मार कर सत्ता से बाहर निकालने में जुटी हुई है। कई रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा रहा है कि जनरल बाजवा इस वक्त इमरान खान के विरोधी दलों से संपर्क में हैं और मार्च तक सत्ता का कायापलट होना निश्चित है।

यह भी पढ़ें- दोस्ती में दरार पड़नी शुरू, चीन जल्द बंद कर देगा अपने सारे प्रोजेक्ट! हाथ मलता रह जाएगा पाकिस्तान

इमरान खान को नहीं जाना चाहिए था बाजवा के खिलाफ

इमरान खान को आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ नहीं जाना चाहिए था। पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को लेकर बाजवा ने पहले ही घोषणा कर दिया था कि वही ISI चीफ के तौर पर कमान संभालेंगे। लेकिन इधर इमरान खान ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखने के पक्ष में थे। इमरान खान ने यहीं से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली जिसके बाद से उनके उलटे दिन शुरू हो गए। और इसी के साथ ही पाकिस्ताम में महंगाई इतनी ऊपर चली गई है कि आम जनता भी अब इमरान खान को पसंद नहीं कर रही है।

तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान ने दिया गहरा चोट

इन सब के अलावा पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने इतना कोहराम मचाया कि इमरान खान सरकार हिल गई और मजबूरन टीएलपी के सामने घुटने टेकते हुए संगठन के प्रमुख हाफिज साद हुसैन रिजवी को रिहा करना पड़ा और साथ ही संगठन पर से प्रतिबंध हटाना पड़ा। टीएलपी ने देश में जमकर आतंक मचाया यहां तक साद रिजवी की रिहाई में टीएलपी के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में जमकर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हजारों करोड़ों को नुकसान हुआ और इसका पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा। इन सब के अलावा इमरान खान की इंटरनेशनल लेवल पर भी लगातार छवी खराब होते जा रही है। जिसकी वजह से अब आर्मी खुद प्रधानमंत्री की कुर्सी की कायपलट करने वाली है।

इमरान खान के मंत्री ही हुए उनके खिलाफ

इन सब बतों को बल तब अधिक मिलता है जब खुद पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद कहते हैं कि आवाम ने इमरान खान को वोट इसलिए दिया ताकि वो भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाएं लेकिन अपना वादा पूरे करने में इमरान खान विफल रहे। शेख राजिश ने यह तक कहा था कि, देश में माफियाओं की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सरकार भी उनका कुछ नहीं कर पा रही। इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी माना कि पाकिस्तान में इस वक्त गैस संकट बना हुआ है। दरअसल, महांगई की इस मार में जनता को रसोई गैस के लिए घंटों कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Video: गहरी दोस्ती के बाद अब दुनिया देखेगी कट्टर दुश्मनी, Taliban और Pakistan से बीच शुरू हुई जंग!

जिस पाकिस्तान ने अंदर का रास्ता दिखाया वही भेजेगी बाहर भी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस तरह से अचानक बयान देना यह साबित करता है कि पाकिस्तान के सत्ता की नीव अब लड़खड़ाती जा रही है। दरअसल, नवाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि, भारत में इमरान खान को कठपुतली कहा जाता है और अमेरिकियों का कहना है कि उनके पास किसी एक मेयर से भी कम पावर है। साथ ही उन्होंने यह तक दावा किया कि पाकिस्तान में 2018 में इमरान खान ने खुद के दम पर नहीं बल्कि सेना ने उन्हें सत्ता में बैठाया। खैर कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान की हवा पूरी तरह से इमरान खान के खिलाफ बह रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब पाकिस्तानी आर्मी किसके सर पर ताज सजाती है।