एलियंस (Aliens) को लेकर आए दिन अजीबोगरीब खबरें सामने आती हैं। आए दिन लोग परग्रही जीव के बारे में नए-नए दावे करते रहते हैं। कई लोगों एलियन और यूएफओ को देखने का दावा भी करते हैं। लेकिन इस बात पर अक्सर बहस चलती है कि क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? इस सवाल का जवाब सालों से वैज्ञानिक तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में कब फिर से नया दावा सामने आया है। कहा जा रहा है कि 2023 ही वह साल है जब एलियंस अंततः धरती पर उतरेंगे। अलग-अलग लोग लंदन, लास वेगास और ब्राजील में यूएफओ देखने का दावा कर चुके हैं। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है। अब तक दुनिया में एलियंस से जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन ‘यूएफओ हंटर’ मैट वेल्स का कहना है कि ‘एलियंस हमें मैसेज भेज रहे’ हैं।
डेलीस्टार की खबर के मुताबिक वेल्स ने कहा, मेरा मानना है कि हम एलियंस को हमारी सोच से कहीं पहले ही धरती को ओर आते देख सकते हैं। लास वेगास, पेरिस का आइफल टॉवर, ब्राजील, चिली और जापान के आसमान में कुछ ‘असामान्य घटनाएं’ देखी जा चुकी हैं। मैट इसके बारे में कहते हैं, ‘दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध जगहों पर इन घटनाओं को लगातार देखा जा रहा है और रिपोर्ट किया जा रहा है।’
ये भी पढ़े: Baba Vanga की इन खतरनाक भविष्यवाणियों ने दुनिया को हिलाया,सच होने की है आशंका
2023 में एलियंस के आने के दावे
यद्यपि मैट के पास अपने दावों के समर्थन में कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं है। लेकिन वह अकेले नहीं हैं जो इस तरह के दावे कर रहे हैं। एथोस सालोमे नाम के एक ‘स्व-घोषित भविष्यवक्ता’ ने भी इसी तरह का दावा किया था। सालोमे ने कहा था कि एलियंस अमेरिका के टॉप-सीक्रेट एरिया 51 एयर बेस पर स्थित एक अंडरग्राउंड पोर्टल से बाहर आ सकते हैं।
आज का नास्त्रेदमस’ कितना सच्चा?
बता दें, 36 साल के एथोस सालोमे को ‘आज का नास्त्रेदमस’ (Nostradamus ) कहा जाता है। सालोमे की कई भविष्यवाणियां सच भी साबित हो चुकी हैं। कोरोना महामारी हो या ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन कई वैश्विक घटनाओं के बारे में उन्होंने पहले ही बता दिया था। यूक्रेन युद्ध के बारे में भी एथोस सालोमे ने भविष्यवाणी की थी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने जून में घोषणा की थी कि वह यूएफओ को लेकर अपना पहला अध्ययन शुरू कर रहे हैं।