Hindi News

indianarrative

दिखाई दिया सबसे पुराना Supermassive Black Hole, ब्रह्मांड की शुरुआत में हुआ था जन्म, जानें वैज्ञानिकों का अनुमान

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जमा किए गए अवलोकनों की मदद से एक सक्रिय सुपरमासिव ब्लैक होल (Supermassive Black Hole) खोजा है जिसका भार हमारे सूर्य से 90 लाख गुना ज्यादा है। यह ब्लैक होल अब तक की खोजी गईं सबसे शुरुआती गैलेक्सी में से एक के अंदर पाया गया है। पहले इसका नाम EGSY8p7 था लेकिन अब CEERS 1019 कर दिया गया है। यह खोज शुरुआती ब्रह्माण्ड की सबसे ज्यादा उलझी पहेली को सुलझाने में मददगार हो सकता है। वह यह कि ब्रह्माण्ड की शुरुआत में इतने कम वक्त में ही ब्लैक होल बन कर इतने विशाल कैसे हो गए।

इस ब्लैक होल का द्रव्यमान 90 लाख सूर्य के बराबर है। वैज्ञानिकों ने इसके अलावा दो छोटे ब्लैक होल का भी पता लगाया है जो बिग बैंग के 1 से 1.1 अरब साल के बाद बने। इसके अलावा कई और ब्लैक होल हैं जिनमें अरबों सूर्य का द्रव्यमान है। अंतरिक्ष में आसानी से इनका पता लग जाता है, क्योंकि यह हर पल मैटर को अपने अंदर खा रहे होते हैं, जिसके कारण यह दूर से ही चमकते हैं। CEERS 1019 का ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद ब्लैक होल की तरह है, जो 46 लाख सूर्य द्रव्यमान के बराबर है।

ब्लैक होल के कई रहस्य

CEERS सर्वे डेटा का इस्तेमाल करने वाले तीन अलग-अलग अध्ययनों को द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है। नासा ने एक बयान में कहा, ‘यह ब्लैक होल पहले खोजे गए अधिक विशाल ब्लैक होल जितना चमकीला नहीं है। हालांकि अभी यह समझना मुश्किल है कि ब्रह्मांड की शुरुआत तुरंत बाद आखिर यह कैसे पैदा हो गया।’ स्टडी का नेतृत्व करने वाली रेबेका लार्सन ने कहा, ‘इस दूरबीन के जरिए इतना दूर तक देखना ठीक उसी तरह है, जैसे हम अपने करीब की आकाशगंगाओं के ब्लैक होल को देख रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: सितारे को निगल गया भूखा Black Hole,धूल से बना नया सोलर सिस्टम,देखे ये हैरतअंगेज वीडियो