Hindi News

indianarrative

Gmail की हुई बल्ले-बल्ले, अब बिना इंटरनेट के भी यूजर्स भेज सकेंगे Email, बस करना होगा ये काम

Gmail use without Internet Process

खाने के डिलीवरी से लेकर फॉर्म भरना हो, कपड़े मंगवाने हो, डिजिटली अपना फाइनेंस संभालना हो या फिर अपना मैसेज दूसरी इंसान तक पहुंचाना हो, इन सबमें इंटरनेट का होना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इंटरनेट के बिना किसी भी ऑनलाइन काम की कल्पना नहीं की जा सकती है। आप और हम सभी के दिन की शुरुआत ही  व्हाट्सएप से होती है जो इंटरनेट से चलता है। इतना ही नहीं हमारी आधी से ज्यादा दिनचर्या इसी के इर्द गिर्द घूमती है। वहीं लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब से जीमेल मैसेज के मामले में ऐसा नहीं होगा। दरअसल, Gmail  ऐसी सुविधा लेकर आया है जिससे मेल या मैसेज पहुंचाने के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं होगा।सीधे शब्दों में कहें, तो आप इंटरनेट के बिना भी अपने जीमेल संदेशों को पढ़ सकते हैं, जवाब दे सकते हैं और खोज सकते हैं।

बिना इंटरनेट के चलाएं Gmail?

आज कल के दौर में ज्यादातर लोग Gmail का यूज करते हैं लेकिन ज्यादा लोगों को ये नहीं पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी मेल्स को भेज और रिसीव कर सकते हैं। हम यहां जीमेल के ऑफलाइन मोड के बारे में बात कर रहे हैं जिससे आप जीमेल पर बिना इंटरनेट के मेल्स पढ़ सकते हैं, उनका जवाब दे सकते हैं और मेल्स सर्च भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस…

ये भी पढ़े: WhatsApp पर personal chats भी हो सकती है Hack, फोन की सैटिंग्स में जाएं और देखें किसने पढ़ी आपकी वो खास बात

इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो…

Step 1: जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा। बता दें कि जीमेल ऑफलाइन को केवल एक क्रोम ब्राउजर विंडो में इस्तेमाल किया जा सकता है, आप इन्कॉग्निटो मोड में इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं।

Step 2: अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर क्रोम विंडो खोलने के बाद आपको जीमेल ऑफलाइन सेटिंग्स में जाना होगा या फिर 'https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline' लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इस विंडो में एक ऑप्शन होगा, 'एनेबल ऑफलाइन मेल'। आपको अब इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब आपको अपने हिसाब से सेटिंग्स को बदलना या यूं कहें, कस्टमाइज करना होगा। यहां आप चुन सकते हैं कि आपको कितने दिनों के मेल्स को सिंक करना है जिससे उन दिनों के मेल्स आपको ऑफलाइन मोड में भी मिल जाएं।

Step 4: इस तरह आप इस प्रोसेस के फाइनल स्टेप पर पहुंच गए हैं। अब आपको केवल 'सेव चेंजेज' के ऑप्शन को ढूंढना है और फिर उसपर क्लिक करना है।