Hindi News

indianarrative

NZ vs AFG: टूट गया भारत का विराट सपना, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोया, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर

NZ vs AFG

टी20 वर्ल्ड कप के ने न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ विराट कोहली की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम इंडिया अब औपचारिकता के लिए अपना आखिरी मैच खेलेगी। NZ ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 124 रन बनाए, अफगानिस्तान की ओर से जादरान ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए., न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए. टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को आउट किया। NZ का दूसरा विकेट राशिद खान ने मार्टिन गुप्टिल (28) को आउट कर चटकाया।

हालांकि, इसके बाद डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने AFG कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 68 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर लौटे। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 40 और कॉनवे ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली।