Hindi News

indianarrative

AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने खंगाली न्यूजीलैंड की पूरी हिस्ट्री, पकड़ी कमजोर नब्ज!

अफगानिस्तान ने खंगाली न्यूजीलैंड की पूरी हिस्ट्री

टीम इंडिया के लिए आज का मैच अहम है क्योंकि, आज अगर T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान कीवी टीम न्यूजीलैंड को हराती है तो टीम इंडिया के लिए राह आसान हो जाएगी वरना यहीं से टीम इंडिया की देश के लिए वापसी हो जाएगी। ऐसे में पूरी हिंदुस्तान इस वक्त अफगानिस्तान के जीत के लिए दुआ कर रहा है। वहीं, अफगानिस्तान भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले शाम के मैच से पहले उसकी कमजोड कड़ी पकड़ने के लिए पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है जिसपर आज वो करारा प्रहार करती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 में चैंपियन बनने के लिए Pakistan को जीतना नहीं बल्कि हारना होगा- जानें क्यों?

टी 20 क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। इससे पहले दोनों का अनुभव सिर्फ वनडे में रहा है। ये दोनों टीमें 2015 औऱ 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं। लेकिन टी 20 के लिए पहली बार भिड़ेंने जा रही हैं। ऐसे में अफगानिस्तान विरोधी टीम से जीत का फार्मूल ढूंढ लिया है।

 

अफगानिस्तान ने जो कीवी टीम की कमजोर कड़ी पकड़ी है उसका ताल्लुक न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट से है। टी 20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट का अहम योगदान होता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट ही T20 वर्ल्ड कप 2021 में बुझा दिखा है। खासकर स्पिन के खिलाफ तो और भी जो अफगानिस्तान की ताकत है। मार्टिन गप्टिल को छोड़कर कीवी टीम के किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट स्पिन के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में 130 से ऊपर नहीं रहा है। गप्टिल का स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट 134.09 का है। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 111 या उससे कम का है। ऐसे में अफगानिस्तान के पास यही सही मौका है क्योंकि उनके तीन स्पीनर राशिद, नबी और मुजीब की नजर इसी पर होगी।

यह भी पढ़ें- आज का मुकाबला AFG vs NZ के बीच लेकिन किस्मत हिंदुस्तान की तय होगी

इधर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर का मानना है कि, अफगानिस्तान के पास टैलेंट की कमी नहीं है और वो फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने अपने एक बयान में बताया है कि, अफगानिस्तान के पास टैलेंट है, स्पिन के अच्छे गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में वैसा कुछ खास रहा वहीं है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।