Hindi News

indianarrative

Ashes 2021: मेलबर्न टेस्ट पर बढ़ा कोरोना का खतरा- इंग्लैंड टीम में 4 नए मामले

Ashes 2021: मेलबर्न टेस्ट पर बढ़ा कोरोना का खतरा

कोविडा-19 के मामले अब एक बार फिर से दुनियाभर में बढ़ने लगे हैं। कई देशों में तो तीसरी लहर आ चुकी है और तेजी से कोरोना का नया वेरिएंट संक्रमण फैला रहा है। इसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलने लगा है। एशेज सीरीज में खेल रही इंग्लैंड की टीम से जुड़े कैंप में 4 नए मामले आए हैं। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ट की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: ODI सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट- देखें- अब किसके हाथ में होगी कप्तानी?

कोरोना के मामले आने के बाद मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू तो हुआ पर इसमें आधे घंटे की देरी देखने को मिली। ECB की ओर से जारी बयान के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने वालों में खिलाड़ियों के परिवार वाले रहे। यानी खिलाड़ी उससे बचे रहे। यही वजह है कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने में कोई अड़चन नहीं आई। हालांकि, जब तक सभी खिलाड़ियों के कोरोना टोस्ट की रिपोर्ट नहीं तब तक उन्हें होटल में ही रहने के लिए कहा गया और बाद में सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद ही उन्हें होटल से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का रूख करने की इजाजत मिली।

मेलबर्न में दूसरे दिन का खेल लोकल समय के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन ये आधे घंटे से शुरू हुआ, जिसका मतलब है कि ये शाम के लोकल समय 6 बजे तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक बयान जारी करते हुए कहा कि, इंग्लैंड टीम में कोरोना के 4 नए मामेल मिले हैं, जिनमें 2 सपोर्ट स्टाफ हैं और 2 फैमिली मेंबर हैं।

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने खेल की शुरुआत 1 विकेट पर 61 रन से की थी। खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही इंग्लैंड को दूसरे दिन का पहला झटका नाथन लॉयन के विकेट से लगा। लॉयन 10 रन बनाने के बाद ओली रोबिन्सन का शिकार हुए। इसके बाद जल्दी ही इनफॉर्म ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी चलते बने, जिन्हें मार्क वुड ने सिर्फ 1 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है। इंग्लैंड की पहली पारी 185 रन पर सिमटी थी।