टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जान से पहल कप्तान रहित शर्मा इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद वो रेस्ट पर चले गए और टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में आ गई। ODI सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह अच्छी खबर से कम नहीं है। क्योंकि रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाने के कारण राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलेटेशन कर रहे हैं। लेकिन अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले रोहित शर्मा ने अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
Clinical… from Jaipur to Kolkata @BCCI 🇮🇳 pic.twitter.com/h0fAYTlHD1
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 21, 2021
हालांकि, पूरी तरह से फिट घोषित होने से पहले एक और फिटनेस टेस्ट देना होगा। ऐसे में रोहित के 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी संभालने की उम्मीद है और इसके लिए अगले 48 घंटे में वनडे टीम का ऐलान हो सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, एक सूत्र ने कहा है कि, रोहित शर्मा फिट लग रहे हैं।
इनसाइड स्पोर्ट्स से एक सूत्र ने बताया है कि, 'रोहित फिट लग रहे हैं। वह रिकवर कर रहे थे और उन्होंने प्रारंभिक फिटनेस टेस्ट भी भी पास कर लिया है। हालांकि वह अभी भी एनसीए में है और उनका एक और फिटनेस टेस्ट होने की संभावना है। हम चीजों को जल्दबाजी में नहीं करना चाहते हैं। वह अभी भी एनसीए में है और कल उनका अंतिम फिटनेस टेस्ट होने की संभावना है। हम चीजों को जल्दबाजी में नहीं करना चाहते हैं।'
हाथ में बल्ला और बल्ले के बीच से निकली गेंद… इस्का 𝔽𝔼𝔼𝕃 ही अलग है! 🤩 pic.twitter.com/GsPHhnL2dw
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 17, 2021
रिपोर्ट की माने तो, रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जड़ेजा औऱ अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। हालांकि, वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और चयनकर्ता दोनों पर देर से फैसला लेना चाहते हैं। सूत्र ने बताया कि, अक्षर और रवींद्र पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और एनसीए में रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। उनके शामिल होने पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद अंतिम मिनटों में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड Ashes 2021 में तोड़गी अपना ही 23 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 5 कदम है दूर