Hindi News

indianarrative

इंग्लैंड Ashes 2021 में तोड़गी अपना ही 23 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 5 कदम है दूर

इंग्लैंड फिर तोड़ देगा 23 साल पहले अपना ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर जब खिलाड़ी उतरते हैं तो वो जीत की लक्ष्य के साथ-साथ इतिहास रचने के लिए भी उतरते हैं। कई बार लंबा चक्का, ज्यादा रन, ज्यादा विकेट लेने और अन्य कई वजह से खिलाड़ी अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लेते हैं। इसलिए कहा जाता है कि क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। अब इंग्लैंड अपना ही 23 साल पुराना एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के नजदिक है। और इस दिशा में वो सिर्फ 5 कदम दूर है उनके बाद फिव ये नया विश्व रिकॉर्ड बना देगी।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: वनडे क्रिकेट में होगी इस धुरंधर गेंदबाज की एंट्री

दरअसल, यह रिकॉर्ड एक अनोखे अर्धशतक से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने अर्धशतक ठोक दिया है। पर ये अर्धशतक जरा हटकर है क्योंकि इसका रनों से कोई लेना देना नहीं है, इसका ताल्लुक बल्लेबाज के डक होने से यानी कि उसके बिना खाता खोले आउट होने से है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने इसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 1998 में बनाया था और अब 2021 में उसे तोड़ने की दिशा में बढ़ती दिख रही है।

इंग्लैंड की टीम ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 54 डक का रिकॉर्ड बनाया था। अब 23 साल बाद एक बार फिर से उसने डक होने का अर्धशतक एक कैलेंडर ईयर में पूरा कर लिया था। साल 2021 में उसके 50 बल्लेबाज अब तक डक हो चुके हैं। यानी मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की बची पारियों अगर 5 बल्लेबाज और डक हुए तो इंग्लिश टीम फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें- Merry Christmas: महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिसमस डे पर फैंस के लिए पोल्ट किया फोटो

बता दें कि, इंग्लैंड टीम का 50वां डक 2021 में मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में हसीब हमीद के शून्य पर आउट होने के बाद पूरा हुआ। हसीब हमीद का विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने लिया। वो सिर्फ 10 गेंदों का ही सामना कर सके और इस दौरान कोई रन नहीं बना सके।