Hindi News

indianarrative

IND vs SA: वनडे क्रिकेट में होगी इस धुरंधर गेंदबाज की एंट्री- साउथ अफ्रीका का होगा कायापलट!

वनडे क्रिकेट में होगी आर. अश्विन की एंट्री

टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज आ. अश्विन की किस्मत बदलती नजर आ रही है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के कप्तान के बदलते ही अश्विन के वापसी की तैयारियां हो रही हैं। सेलेक्टर्स की निगाहें उनपर बनी हुई है। खबरों की माने तो अफ्रीका के खिलाफ 3वनडे मैचों की सीरी में उन्हें मौका मिल सकता है। UAE में खेले टी 20में अश्विन ने जो प्रदर्शन दिखाया था वो अब भी सेलेक्टर्स का याद है जिसके चलते उन्हें कम बैक का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने अपना आखिरी टी20मैच साल 2017में खेला था, यानी चार साल बाद उन्हें एक बार फिर से धमाल मचाने के मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Merry Christmas: महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिसमस डे पर फैंस के लिए पोल्ट किया फोटो

खबरों की माने तो चेतन शर्मा की अगुवाई में भारतीय सेलेक्शन कमिटी अगले 48घंटों के अंदर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर सकती है। अश्विन ने व्हाइट बॉल में अपने परफॉर्मेन्स से T20वर्ल्ड कप में तो प्रभावित किया ही था, साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले घरेलू T20सीरीज में भी सबका ध्यान खींचा था।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को पछाड़ ये धुरंधर खिलाड़ी बना 2021 का 'सिक्सर किंग'

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स फिलहाल तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल देखने के लिए जयपुर में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि, सेलेक्टर्स अश्विन के वापसी के तौर पर बड़ा फैसला लेंगे। साथ ही वेकंटेश अय़्यर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि वेकंटेश को हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इन दोनों के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले धुरंधर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पर भी भारतीय चयन समिति की निगाहें जमी होंगी। माना जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर चयन समिति जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है।