Hindi News

indianarrative

Ind vs Pak: आज फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

asia-cup-2022-super-4

Ind vs Pak: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 का आगाज शानदार अंदाज में किया है। ग्रुप स्टेज में अपराजित रहते हुए टीम इंडिया ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान (Ind vs Pak) को 5 विकेट से धूल चटाते हुए किया था। इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर आसान सी जीत अपने नाम कर ली। अब रविवार से सुपर 4 के अभियान की शुरुआत करेगा। इस बार भी पहला मुकाबला उसका पाकिस्तान (Ind vs Pak) से ही है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़ें- Pak बल्लेबाज ने Rohit Sharma पर दिया बेतुका बयान, फैंस बोले-तेरी अवका.

पाकिस्तान को हराने के लिए इस बार टीम के टॉप ऑर्डर को अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का पॉवरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 150 से अधिक रन से हराया। चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए रवींद्र जडेजा की भारत को खलेगीष उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस अहम मुकाबले से पहले अस्वस्थ हो गये है।

पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट से लेकर रोहित तक का खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। यहां तक कि, हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय शीर्ष क्रम में धीमी बल्लेबाजी की और वह सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी थी जिससे कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। केएल राहुल जैसे धुरंधर भी अब 39 गेंदों पर 36 रन बनाने लगे हैं। ऐसे में आ टीम को अच्छे से कमर कस कर मैदान पर उतरना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत को लगा तगड़ा झटका, टीम से बाहर हुए रविंद्र जडेजा?

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।