Hindi News

indianarrative

दादा को रोहित हैं पसंद, गांगुली बोले-सफेद गेंद की टीम के 2 कप्तान नहीं रख सकते थे

दादा को रोहित हैं पसंद

टीम इंडिया के नए वाइट बॉल कप्तान रोहित शर्मा हैं। विराट कोहली को हटा कर रोहित को वनडे का कप्तान बनाया गया है। अब इसे लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दे दिया है।  न्यूज 18 से बातचीत करते हुए दादा ने कहा कि  कुछ साल पहले खेले गए एशिया कप (2018) में रोहित की कप्तानी में ही टीम को जीत मिली थी, उस टीम में विराट कोहली नहीं थे। कोहली के बिना भी टीम को जीत मिली थी, इससे पता चलता है कि रोहित की कप्तानी में हमारी टीम कितनी मजबूत थी।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था, 'रोहित को कप्तान बनाए जाने का फैसला BCCI और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए। चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।

गांगुली ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं तभी चयनकर्ताओं ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वो टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। IPL में उन्हीं की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार टाइटल जीता है। रोहित ने बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनके पास एक बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे काफी सफलता हासिल करेगी।

विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया और टीवी पर जमकर बहस चल रहा है। लोग गांगुली को भी कठघरे में खड़े कर रहे हैं। हालांकि गांगुली ने कहा कि बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया।