Hindi News

indianarrative

IPL 2022: कोरोना ने फेल किया BCCI का प्लान A तो मेगा ऑक्शन को शुरू करने के लिए तैयार हुआ मिशन B!

courtesy google

आईपीएल 2022 का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है। लेकिन बढ़ते कोरोना के कारण माना जा रहा है कि आईपीएल को टाला जा सकता है। अभी तक बीसीसीआई की ओर से मेगा ऑक्शन की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि तारीखें करीब करीब तय थीं। मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना था,लेकिन बीसीसीआई की ओर से कोई ऐलान नहीं किया। दरअसल बीसीसीआई की ओर से अभी तक अहमदाबाद की टीम को लैटर ऑफ इंटेंट भी नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma की बेशर्म भाभी!  Hot Red Bikini में बेड पर लेटकर दिए बोल्ड पोज, तस्वीर हो गई लीक

जब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं कर दिया जाता, तब तक मेगा ऑक्शन की तारीख भी पक्के तौर पर नहीं आ सकती। अभी ये सब चल ही रहा था कि इस बीच कोरोना ने एक बार फिर जोरदार तरीके से धावा बोल दिया। पिछले करीब एक हफ्ते में ही भारत में नए केसों के संख्या हजारों से लाखों में आ पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए मेगा ऑक्शन की तारीख एक हफ्ता या फिर दस दिन के लिए आगे बढ़ सकती है, यानी जो मेगा ऑक्शन फरवरी के दूसरे हफ्ते में होता हुआ नजर आ रहा था, वो अब तीसरे और चौथे हफ्ते की ओर जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki और TATA के बाद अब Kia ने हिला डाला बजट, गाड़ियों के दामों में किया भयंकर इजाफा

अगर आईपीएल के आयोजन की बात करें तो बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि आईपीएल 15 भारत में ही होगा. लेकिन इसका आयोजन अप्रैल में होना है, इसमें अभी काफी वक्त है और हो सकता है कि तब तक कोरोना की रफ्तार पर भी ब्रेक लग जाए, लेकिन बीसीसीआई हो सकता है कि कुछ सीमित जगहों पर ही आईपीएल के मैच कराए। हो सकता है कि आईपीएल के सारे मैच मुंबई और आसपास के दो तीन स्टेडियम पर हों या फिर गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में सारे मैचों का आयोजन कराया जाए। साथ ही अगर केंद्र सरकार की ओर से कोई गाइडलाइंस आती है तो ये भी पक्का है कि एक बार फिर स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं हो पाएगी, यानी आपको मैच टीवी पर ही देखना होगा।