Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ चला है भारत , ऋषभ पंत कर रहे हैं काउंटर अटैक

पंत बल्लेबाजी करते हुए

ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन कर सकती है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है। भारत धीरे-धीरे टारगेट की तरफ बढ़ चला है। अभी पंत और पुजार काफी धैर्य दिखा रहे हैं और स्कोर को आगे ले जा रहे हैं।
 
आज युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रलिया की गेंदबाजी आक्रमन की जमकर खबर ली। गिल गाबा के इस पीच पर पाचवें दिन बैटिंग करते हुए 91 रनों की पारी खेला। हालांकि वो शतक से चुक गए।
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला। भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी। भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी।