Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के हाथ से निकला ये प्रांत, आजादी मार्च में दिखा मोदी का पोस्टर

सिंध में आयोजित किए गए आजादी मार्च में लहराया गया पीएम मोदी का पोस्टर।

पड़ोसी देश पाकिस्तान से अपने ही क्षेत्र संभल नहीं रहे। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को आजादी मार्च निकाला गया। इस मार्च के आयोजन का मकसद पाकिस्तान से अलग होना था। खास बात ये रही की इस मार्च में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों के पोस्टर लहराए गए। सिंध प्रांत में निकले इस आजादी मार्च से पाकिस्तान के आकाओं को तगड़ा झटका लगा होगा। ग्रेटर पाकिस्तान बनाने का सपना देख रहे प्रधानमंत्री इमरान खान समस्याओं को सुलझाने में नाकाम साबित हुए हैं।

इस आजादी मार्च का आयोजन सिंध प्रांत के नेता जीएम सईद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया था। सईद सिंधुदेश के नाम से सिंध प्रांत की आजादी को लेकर मांग करते रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग इस मार्च में शामिल हुए और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं की तस्वीरों के साथ पोस्टर पर लिखा था सिंध पाकिस्तान से आजादी चाहता है। वैश्विक नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन व अन्य राष्ट्राध्यक्षों के पोस्टर शामिल थे।

जीएम सईद के 117वें जन्मदिवस के मौके पर सिंध प्रांत के जोमशोरो जिले में इस मार्च का आयोजन किया गया था। सईद को सिंध राष्ट्रवाद मूवमेंट का जनक माना जाता है। भारत से अलग राष्ट्र बनने के बाद पाकिस्तान के पहले राजनीतिक बंदी सईद थे। सईद तकरीबन 30 वर्ष तक जेल में बंद थे।