Hindi News

indianarrative

India vs South Africa T20 सीरीज से पहले कप्तान केएल राहुल पर गिरी गाज, क्या रोहित-विराट से जुड़ा है मामला?

मैच से पहले कप्तान केएल राहुल फंसे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस में जुटी हुई है। सीरीज खेलने के लिए जिन खिलाडियों का चयन किया गया है वह सभी दिल्ली पहुंच गए हैं। ऐसे में पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इस सीरीज में  विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, इसलिए कप्तानी की कमान केएल राहुल के कंधों पर है। मगर सीरीज का पहला मैच शुरू होने से पहले टीम के कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ बुरे फंसे हुए हैं। सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन क्या होगी, ये अभी तक साफ नहीं है।

सीरीज के लिए किया गया तीन ओपनर का चयन

दरअसल सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने तीन ओपनर चुने हैं। खुद कप्तान केएल राहुल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़। अब ये तीनों खेलेंगे, ये तो कहीं से भी संभव नजर नहीं आता, लेकिन तीन में से बाहर कौन होगा। कप्तान तो खेलेंगे ही, यानी ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा। रुतुराज गायकवाड और ईशान किशन की बात करें तो दोनों के लिए आईपीएल का सीजन कुछ खास नहीं गया है। ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस की ओर से 14मैचों में 418रन बनाए हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 14मैचों में 368रन बनाए हैं। दोनों का प्रदर्शन करीब करीब एक ही जैसा है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर मामला फंसा हुआ सा नजर आ रहा है।

ऋषभ पंत तो इस सीरीज के लगभग सभी मैच खेलेंगे ही। अगर पंत टीम में होंगे तो विकेट कीपिंग भी वही करेंगे। ऐसे में दूसरे विकेट कीपर की जरूरत क्या है। वहीं सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने दिनेश कार्तिक को भी चुना है। दिनेश् कार्तिक भी विकेट कीपिंग कर ही सकते हैं। वैसे भी दिनेश कार्तिक की करीब तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।

दरअसल, सेलेक्टर्स चाहते हैं कि दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से आईपीएल 2022में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है, उसी तरह से वे टीम इंडिया के लिए भी करके दिखाएं। इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20विश्व कप की टीम में वे फिट ​बैठेंगे या नहीं, इसका फैसला इसी सीरीज से होने की पूरी संभावना है। ऐसे में इतना तो पक्का नजर आ रहा है कि वे पहले मैच में खेलें या न खेलें, लेकिन दो तीन मैच तो जरूर खेलेंगे ही। इस तरह से तीन विकेटकीपर एक साथ खेलेंगे, ऐसा भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देखना होगा कि मैच के दिन यानी नौ जून को जब कप्तान केएल राहुल टॉस के लिए मैदान पर आएंगे तो प्लेइंग इलेवन के बारे में क्या बताएंगे।