Hindi News

indianarrative

‘ठरकी’ चीनी उप-प्रधानमंत्री, स्टार टेनिस खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगया है

चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगया है। पेंग शुआई ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन संबंध के आरोप लगाए हैं। इस बात के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने इस पोस्ट के माध्यम से झांग पर कई सालों पहले जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

हालांकि इसके बाद दोनों के बीच सहमति से संबंध बने थे। पेंग उन्हें चाहने लगी थीं लेकिन झांग पर वे विश्वास नहीं कर पाती थी। उन्होंने ये भी लिखा कि तीन साल पहले बीजिंग में टेनिस के मैच का प्रबंध झांग ने कराया था। इसके बाद झांग, पेंग को अपने कमरे में ले गए थे जहां उनका जबरन यौन उत्पीड़न किया गया था जिसके बाद  पेंग काफी घबरा गई थीं। पेंग ने ये भी कहा कि उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। हालांकि एपी ने इस पोस्ट की प्रमाणिकता का सत्यापन  नहीं किया है। 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पहले कार्यकाल (2012-2017) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य थे। साल 2018 में वे उप-प्रधानमंत्री के रूप में रिटायर हुए थे। झांग का अब तक इस मामले में कोई कमेंट नहीं आया है। पेंग के वीबो पोस्ट के बारे में एक रूटीन प्रेस कान्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से भी सवाल किया गया था।