Hindi News

indianarrative

क्रिस गेल ने अचानक छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ, कोच अनिल कुंबले ने दी ऐसी प्रतिक्रया, सुन लोग रह गए हैरान

COURTESY- GOOGLE

आईपीएल मैचों के बीच पंजाब किंग्स को जोर का  झटका लगा हैं। दरअसल, टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बायो-बबल से खुद को बाहर करने का ऐलान किया हैं। यानी इस सीजन के बाकी बचे हुए मैचों में क्रिस गेल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। क्रिस गेल की इस फैसले के पीछे की वजह 'मानसिक थकान' बताई जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद क्रिस गेल ने दी। गेल पिछले कुछ समय से अलग-अलग टीमों के साथ बायो-बबल में हैं। ऐसे में उन्हें मानसिक थकान का सामना करना पड़ रहा हैं। वो नहीं चाहते कि टी20 वर्ल्ड में उनकी मानसिक थान का असर नेशनल टीम पर हो।

यह भी पढ़ें- 68 साल बाद Tata ने फिर थामी Air India की कमान, सबसे ज्यादा कीमत लगाकर जीती बोली

क्रिस गेल ने अपने फैसले को लेकर कहा- 'पिछले कुछ महीनों से मैं बायो-बबल में हूं। पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के साथ और फिर कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम के साथ। मैं खुद को मानसिक रूप से तरो-ताजा रखना चाहता हूं। मैं टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज टीम की मदद करने पर फिर से फोकस करना चाहता हूं। साथ ही मैं दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मुझे ये समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं।'  

यह भी पढ़ें-  अक्टूबर माह के ये 17 दिन बेहद खास, सूर्य देव अपनी पांच पसंदीदा राशियों पर रहेंगे मेहरबान, नहीं होने देंगे कोई भी कष्ट  

क्रिस गेल के इस फैसले पर पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अनिल कुंबले ने कहा कि हम सभी क्रिस गेल के इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टाइम देने में कोई हर्ज नहीं हैं। कुंबले ने कहा कि मैंने क्रिस के खिलाफ कई मैच खेले हैं और पंजाब किंग्स में उन्हें कोच भी किया हैं। मैं जानता हूं कि वो अच्छे प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। एक टीम के तौर हम इस फैसले का सम्मान करते हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं।' आपको बता दें कि क्रिस गेस आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नंबर तीन के खिलाड़ी हैं। इस सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले हैं। जिसमें 125.32 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 193 रन बनाए।