दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय चनयकर्ता इस हफ्ते टीम इंडिया का चयन करेंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में 20 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर भी मीटिंग में चर्चा होगी। कोहली ने जब से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है उसके बाद से लगातार इस बात पर भी बहस हो रही है कि वनडे में भी रोहति शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह निर्णय का समय भी जल्द आने वाला है।
न्यूजीलैंड पर मुंबई टेस्ट में मिली धांसू जीत के साथ ही सीरीज खत्म हो गई। अब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। कानपुर में होने वाली सिलेक्शन मीटिंग को कोविड-19 के नए वैरियंट ओमीक्रोन की वजह से टाल दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि कभी भी भारतीय टीम का चयन हो सकता है, क्योंकि भारतीय को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे पर रवाना होने से पहले 5 दिन क्वारंटीन होना है। टीम पहले 8 दिसंबर को रवाना होने वाली थी, लेकिम कोरोना के चलते दौरा एक सप्ताह की देरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी को लेकर BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, विराट का एकदिवसीय कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। इस साल बहुत कम मैच है इसलिए एकदिवसीय का ज्यादा महत्व नहीं है। ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकीत है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, इसके विरोध में हालांकि तर्क यह है कि आप एक तरह के दो प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रखेंगे तो विचारों का टकराव होगा। ऐसे में इस फैसले से जुड़े अधिकांस लोगों को लगता है कि रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दे देनी चाहिए ताकि उन्हें 2023 से पहली टीम तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल सके।
यह भी पढ़ें- 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले Ajaz Patel का आया कुंबले के ट्वीट पर रिएक्शन
चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और सुनील जोशी यहां मुंबई टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) देख रहे हैं और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान वे बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठकर कुछ निर्णय लेंगे जिसका भारतीय क्रिकेट में दूरगामी प्रभाव हो सकता है।