Hindi News

indianarrative

10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले Ajaz Patel का आया कुंबले के ट्वीट पर रिएक्शन, बोलें- उनका मैसेज मेरे लिए तो….

10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले Ajaj Patel का आया कुंबले के ट्वीट पर रिएक्शन

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वो दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं। इस करिश्मे से एजाज काफी खुश हैं और दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने के लम्हें को खुद के लिए सबसे एतिहासिक और यादगार पल मानते हैं। उन्होंने कहा कि, व्यक्तिगत रूप से यह मेरी जिंदगी के क्रिकेट दिनों में सबसे शानदार दिन में से एक होगा और शायद हमेशा के लिए रहेगा भी।

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ: Ajaz Patel ने रचा इतिहास- लिए टीम इंडिया के 10 के 10 विकेट

एजाज पटेल ने कहा कि, टीम के लिहाज से हालांकि हमने खुद को काफी मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है। हमें अब तीसरे दिन डटकर सामना करना होगा और जहां तक संभव हो, प्रयास करना होगा और देखना होगा कि हम मैच को कैसे खुद की ओर मोड़ सकते हैं। हमें अगर इस टेस्ट में अपनी हार टालनी है तो कुछ अलग करना होगा। उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए, मेरे परिवार और मेरी पत्नी के लिए शानदार पल है। आप बतौर क्रिकेटर यही तो चाहते हैं। मैं इस लम्हें के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं। यह मेरे लिये बहुत विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कुंबले के ट्वीट पर भी खुशी जाहिर की और कहा, हां, मुझे उनका 10 विकेट लेना याद है। मैंने कई बार उस मैच की 'हाइलाइट' देखी हैं। इस समूह का हिस्सा बनना शानदार है, उनका संदेश देखना शानदार था। उनके साथ इस उपलब्धि में जुड़कर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें- BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर किया बड़ा फैसला

बता दें कि, पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 62 रन ही बना सकी। एजाज पटेल को अगर अपने 10 विकेटों की खुशी है तो भी इस बात का थोड़ा मलाल भी है। उन्होंने कहा कि मेरे मैदान से बाहर आते ही काफी चीजें तेजी से घटी। उन्होंने माना कि हमने खुद को मुश्लि में पहुंचा दिया है। मुंबई टेस्ट में भारत की कुल बढ़त 332 रन की हो चुकी है।