भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में एजजा पटेल ने अपनी गेंदबाजी से ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कीवी गेंदबाज 144 सालों की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 10 के 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट झटक दिए। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दग्गजों की बराबरी कर ली।
न्यूजीलैंड के एजाज पटेल अब टेस्ट क्रिकेट की एख पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। दुनिया के साथ ही अपने देश के वो पहले गेंदबाज बन कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने ये उपलब्धि भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हासिल की।
न्यूजीलैंड के इस रिकॉर्ड बनाने वाले गेंदबाज का मुंबई से भी लगाव है। उनका जन्म इसी शहर में 21 अक्टूबर 1988 में हुआ था। वो जब आठ साल के थे तब उनका परिवरा न्यूजीलैंड जाकर बस गया था। एजाज जब 10 विकेट लेकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तब भारतीय टीम ने पटेल का खड़े होकर अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वह गेंद भी सौंप दी जिससे उन्होंने 10 विकेट लिए।
सबसे बड़ी बात यह ही कि वह न्यूजीलैंड में अभी तक खाता तक नहीं खोल पाए हैं। न्यूजीलैंड में इस खिलाड़ी ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें विकेट नहीं लिए हैं। जबकि घर से बाहर उन्होंने अपना जलवा दिखाया है। एजाज उपमहाद्वीप में खासे सफल रहे हैं।