Hindi News

indianarrative

Pakistani खिलाड़ियों में जमकर हुई बहस- ड्रेसिंग रूम में भिड़े कप्तान बाबर संग इमाम उल हक- देखें Video

पाकिस्तान खिलाड़ियों की आपस में रार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों लगता है सबकुछ ठीन नहीं चल रहा है। बांग्लैदेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही पाकिस्तानी टीम के दो बड़े खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम औऱ इमाम उल हक के बीच बहस हो गई है। दोनों को ड्रेसिंग रूम में आपस में उलझा हुआ देखा गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल-खेल में बहस शुरू हो गई है और इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले Ajaz Patel का आया कुंबले के ट्वीट पर रिएक्शन

इससे पहले आप कुछ और समझे बता दें कि, ये दोनों खिलाड़ी सीरियसली नहीं बल्कि मजाक में बहस कर रहे हैं। दरअसल दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के चलते धुल गया। मैदान न सही ड्रेडिंस रूम ही सही। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम को ही अपना क्रिकेट का मैदान बना लिया और इस दौरान बाबर आजम ने इमाम उल हक को एक गेंद फेंकी जिसके बाद पूरी बहस शुरू हुई। बाबर आजम का मानना था कि इमाम उनकी गेंद पर आउट हुए जबकि इस बल्लेबाज ने इससे इनकार कर दिया और फिर गली क्रिकेट की तरह बहस शुरू हो गई। इस वीडियो को कई और नहीं बल्कि खुद पीसीबी के अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर किया बड़ा फैसला

बाबर आजम को इमाम उल हक ने बोल्ड किया लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने जल्द बदला लेते हुए इमाम के स्टंप उड़ा दिए। बाबा आजम ने ड्रेसिंह रूम में कुल 10 विकेट हासिल किए। पाकिस्तानी टीम की मौज-मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है।

बता दें कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा और रविवार को महज 38 गेंद का खेल संभव हो सका। बारिश के कारण पहला सत्र पूरी तरह से धुल गया। स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिन का खेल शुरू हुआ लेकिन अभी 6.2 ओवर ही फेंके गये थे की बारिश ने फिर से मैच में खलल डाल दिया और इसके बाद खेल शुरु नहीं हो सका।