Hindi News

indianarrative

क्रिकेटर दीपक चाहर की दुल्हनिया बॉलीवुड हसीनाओं से चार कदम आगे, देखें संगीत-मेहंदी Unseen तस्वीरें

दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के संग बुधवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कुछ खास लोगों की मौजूदगी में ये कपल 1जून को वह आगरा के फाइव स्टार होटल में शादी करने वाले हैं। शादी से पहले मंगलवार को हुई उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इस दौरान जहां दीपक लाल पठानी कुर्ते में हैंडसम नजर आए, वहीं जया ब्लू लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

शादी को यादगार बनाने के लिए दीपक चाहर ने जमकर डांस प्रैक्टिस भी की है। वह शादी में जया भारद्वाज के साथ डांस करते दिखेंगे। दोनों परिवार के लोगों ने फिल्मी गानों पर अपनी परफॉर्मेंस तैयार की है। आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर का कहना है कि परिवार और अपनों के साथ इन लम्हों को यादगार बना रहा हूं। दीपक की होने वाली दुल्हनिया जया दिल्ली के बारहखंभा की रहने वाली हैं।,जया दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल कंटेट हेड के पद पर कार्यरत हैं। दीपक चाहर ने आईपीएल के लीग मैच के दौरान जया भारद्वाज को प्रपोज किया था। उनका यह अंदाज खूब चर्चाओं में रहा था। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी ताज नगरी आगरा में आज (एक जून) को होगी। 

दीपक की शादी में मेहमानों के लिए अलग-अलग डिश की व्यवस्था की गई है। इसमें ब्रज, अवधी, मुगलई, पंजाबी, साउथ इंडियन व्यंजनों के साथ थाई और इटेलियन खाना भी होगा। आगरा की प्रसिद्ध चाट का स्टॉल भी लगेगा। इसमें गोलगप्पे, दही भल्ला, चाट पापड़ी, कुल्फी, पावभाजी भी होगी। मीठे में हाथरस की प्रसिद्ध रबड़ी होगी।

दीपक चाहर की शादी समारोह में कई बड़े क्रिकेटर आने की संभावना है। इसमें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के भी आने की संभावना है। धोनी और दीपक आईपीएल में एक ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं।

हालांकि, इस सीजन चोट की वजह से दीपक आईपीएल नहीं खेल पाए थे। दीपक ने आईपीएल में 63 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 7.8 का रहा है। दीपक को पावरप्ले का बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। आईपीएल में दीपक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 13 रन देकर चार विकेट है।  इसके अलावा दीपक ने टीम इंडिया के लिए सात वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में दीपक ने 10 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26 विकेट चटकाए हैं। वनडे में दीपक ने 59.67 की औसत से 179 रन भी बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।