Hindi News

indianarrative

MS Dhoni की ‘परछाई’ है ये खिलाड़ी, विराट कोहली के बाद बन सकता है RCB का कैप्टन!

courtesy google

आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब सभी की नजरें आरसीबी की टीम पर टिकी हुई है। सभी के मन में यही सवाल है कि विराट कोहली के बाद आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा। कप्तान के तौर पर आरसीबी की टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी की परछाई कहा जाता है। वो इसलिए, क्योंकि ये खिलाड़ी एमएस धोनी के जैसे फैसला लेता है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- Prabhas पर चढ़ा इमरान हाशमी का फीवर, ट्रेलर में एक्ट्रेस को किया  97KISS,फिल्म में बोल्डनेस की होगी हदें पार

सूत्रों के मानें तो आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन को खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है। मोर्गन को केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया है। मोर्गन मैदान पर धोनी की तरह ही फैसले लेते हैं। इयोन मोर्गन अपनी कप्तानी में ही केकेआर की टीम को आईपीएल 2021 के फाइनल में ले गए थे, जबकि केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। वह मैदान पर बहुत ही शांत रहते हैं और सोच समझकर फैसले लेते हैं। उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार 'बेरोजगार' महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 27000 रुपए, देखें क्या है ये खास स्कीम

वहीं, उन्हीं की निगरानी में इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। मोर्गन टी20 क्रिकेट में कुछ ही गेंद में मैच का पासा पलट देते हैं। वह किसी भी टीम के लिए धमाकेदार कप्तानी के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाजी का ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं। आईपीएल में मोर्गन ने 83 मैचों में 1405 रन बनाए हैं।