Hindi News

indianarrative

ये 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए Sports anchor के प्यार में कैद, लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर्स का भी नाम शामिल

Cricketers Who Married Sports Anchors

क्रिकेट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल है। परन्तु भारत में तो क्रिकेट सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। दिलचस्प बात खिलाडियों के साथ उनकी वाइफ भी फैंस के बीच फेमस होती हैं। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि क्रिकेटर्स की पत्नियां किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होती हैं। पर आज हम आपको इस पोस्ट में 5 ऐसे क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।इनकी पत्नियां स्पोर्ट्स एंकरिंग की दुनिया में जाना पहचाना नाम है।

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने साल 2010 में न्‍यू साउथ वेल्‍स में जन्‍मीं ली फरलोंग Lee Furlong संग शादी रचाई थी। ली फरलोंग स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर, राइटर, मॉडल और बिजनेसवुमेन हैं।  2018 में वे लेखिका भी बनी और बच्‍चों के लिए किताब लिखी। ऑस्‍ट्रेलिया में ली का बहुत बड़ा जाना पहचाना नाम है।

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की शादी भी न्यूजीलैंड की फेमस और बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर लॉरा मैकगोड्रिरक के साथ हुई थी। साल 2014 में मार्टिन और लॉरा मैकगोड्रिरक ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी। लॉरा मैकगोड्रिरक पेशे से हैं स्पोर्ट्स एंकर के अलावा रेडियो होस्ट, समाचार प्रस्तुतकर्ता, स्पोर्ट्स रिपोर्टर भी रह  चुकी हैं।

बेन कटिंग

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग  की पत्नी एरिन हॉलैंड भी स्पोर्ट्स एंकर हैं। एरिन ने शादी के बाद खुलासा किया था कि वे बेन से इंस्टाग्राम पर मिलीं और फिर उनकी दोस्ती बढ़ी। इस जोड़े ने 13 फरवरी, 2021 को शादी की।

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी

भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से सितंबर 2012 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात इंडियन क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी। मयंती लैंगर भारत में सबसे पसंदीदा फीमेल एंकर्स में से एक हैं।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से मार्च 2021 में शादी की थी। संजना गणेशन एक फेमस स्पोर्ट्स एंकर हैं।संजना ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के कई फेमस शोज होस्ट किए हैं।