Hindi News

indianarrative

Andrew Symonds की मौत पर टूट पड़े Harbhajan Singh, लड़ाई भुलाकर बोले- मैं सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा

Andrew Symonds की मौत पर टूट पड़े Harbhajan Singh

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज प्लेयर एंड्रयू साइमंड्स की 14मई 2022को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उनकी मौत से पूरी दुनिया में शोक की लहर है। खासकर क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि, एंड्रयू अब उनके बीच नहीं रहे। उनके निधन पर दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतीक्रिया दे रहा है। लेकिन, इसी बीच हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि उनकी मौत से वो टूट गए हैं। वो सदमे हैं। हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds and Harbhajan Singh) के बीच की लड़ाई पूरी दुनिया जानती है और इसके 'मंकी गेट कांड' नाम दिया गया। इन दोनों के बीच हुई इस लड़ाई को क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन पर हरभजन सिंह ने जो किया है वो एक खिलाड़ी की पहचान है। हरभजन ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि, वह सदमे में है।

एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच 2008में हई इस 'मंकी गेट' लड़ाई के बाद विश्व क्रिकेट में दो फाड़ की नौबत आ गई थी। टीम इंडिया 2008में ऑस्ट्रेलिया दैरे पर थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, ये मामला कानूनी पचड़ों में फंस गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीसीसीआई के विरोध के बाद विवाद को शांत करने के लिए सायमंड्स को टीम से बाहर करना पड़ा था। हालांकि, बाद में आईपीएल में दोनों खिलाड़ी कुछ समय के लिए साथे खेलते हुए नजर आए और पुरानी बातों को भुला दिया। अब जब एंड्रयू की एक्सीडेंट में मौत की खबर आई है तो हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एंड्रयू को सबसे पहले श्रद्धांजलि भेंट की।

हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अचानक से ही मिले सायमंड्स के निधन की खबर से सकते में हूं। एंड्रयू काफी जल्द ही चले गए। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति दिल से संवेदनाएं प्रकट करता हूं। दिवंगत आत्मा के प्रति प्रार्थना।

क्या था विवाद

दरअसल, साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इसी दौरान सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में विवाद खड़ा हो गया। मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच झड़प हुई जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने मैच ऑफिशल्स से हरभजन सिंह की सायमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी। पोटिंन ने कहा कि, हरभजन सिंह ने सायमंड्स को बंदर (मंकी) कहकर बुलाया था। इसके बाद हरभजन सिंह को कुछ मैचों से बैन लगा दिया गया, लेकिन, टीम इंडिया अपने इस खिलाड़ी के साथ पूरी तरह से खड़ी थी और भारत ने उस दौरे को रद्द करने की धमकी दे दी। जिसके बाद हरभजन सिंह से बैटन हटाया लिया गया लेकिन, उन्हें मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।