इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 से 2031 तक होने वाले मेगा इवेंट्स के लिए मेजबानों की घोषणा कर दी है। इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे। भारत 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। वहीं 2029 में अकेले दम पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। वहीं 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान को भी मेजबानी दी गई है। वह 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करेगा। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था। इसके बाद से इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत को मेजबानी देकर तय कर दिया है कि आगे भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी। इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यहां पर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा।
25 साल बाद PAK को मिला बड़ा मौका
पाकिस्तान को 2025 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी गई है। पाकिस्तान में करीब 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले में पाकिस्तान में खेले गए थे।