Hindi News

indianarrative

World Cup 2023 में मेजबानी के लिए ICC ने किया इन पिचों का निरीक्षण, इन स्टेडियम को मिलेगी हरी झंडी!

World Cup 2023 के लिए ICC की टीम ने किया मेजबान स्टेडियम का निरीक्षण

World Cup 2023 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग उत्साह है। विश्व कप का बिगुल बज भी चुका है। India में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज आगामी5 अक्टूबर से होने वाला है,जिसके लिए ICC ने अपनी ओर से तैयारियां शुरु कर दी है। हाल ही में आईसीसी की एक इंसपेक्शन टीम मेजबानी करने वाले स्टेडियम का निरीक्षण किया।

World Cup 2023 के लिए ICC के इंस्पेक्शन टीम ने अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही इस टीम ने बेंगलुरु चेन्नई और तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम का निरीक्षण किया है जहां प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम का दौरा किया है।

वर्ल्ड कप की मेजबानी वाली पिचों का निरीक्षण

दरअसल, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार यानी 28 जुलाई को आईसीसी के अधिकारी आए थे और हमारी तैयारियां से वह संतुष्ट थे। हमने दलीप ट्रॉफी से इस वेन्यू पर मैच होस्ट कर रहे है और अब हम विश्व कप के लिए भी तैयार है।

बेंगलुरु में 5 मैचों की मेजबानी

दरअसल, बेंगलुरु को कुल 5 मैचों की मेजबानी मिली है, जिसमें भारत बनाम नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानि के दो मुकाबले शामिल है।

8 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच

वहीं, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना अभियान 8 अक्टूबर से करेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में ये मैच खेलेगी।

चेपॉक स्टेडियम को दो मैचों की मेजबानी

चेपॉक स्टेडियम के पास दो बड़े मैचों की मेजबानी है। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ इस स्टेडियम में पाकिस्तान को दो मैच खेलने है।

ICC की इंसपेक्शन टीम ने 26 जुलाई को World Cup 2023 के लिए मैदान का निरीक्षण किया। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि आईसीसी के अधिकारियों ने वेन्यू को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और ICC  की इंस्पेक्शन टीम ने हमें विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

यह भी पढ़ें-ICC ने किया विश्व कप शेड्यूल का ऐलान, पहले दिन इन 2 टीमों की होगी टक्कर