भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप में अपनीआस की जिंदा रखना है तो अफगानिस्तान के खिलाफ आज का मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी की भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। इस मैच में भारतीय टीम को अपनी पूरी ताकत झोकनी होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और अब उसे किसी तरह जगह बनाने के लिए आखिरी तीनों मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है और उसके लिए इस टीम को भारत को हराना होगा।
मौजूदा फॉर्म के हिसाब से अफगानिस्तान जीत की ज्यादा मजबूत दावेदार लग रही है। भारत के लिए जीत के साथ ही ये मैच सम्मान की लड़ाई भी है।भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन/हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान संभावित XI
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, नवीन उल हक