Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 2nd T20: टीम इंडिया के इन दो धुरंधरों ने उड़ा दी इंग्लैंड की धज्जियां- चार बार से जीत के लिए तरस रहे अंग्रेज

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रन से हराते हुए 1-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा की टीम ने अंग्रेजों को 49 रनों से हराते हुए इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का श्रेय दो धुरंधरों को जाता है। रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार। दोनों के शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पानी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में ही 121 रन पर सिमट कर रह गई। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 50 रन और इसमें 49 रनों से जीत हासिल की है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का झक्का छुड़ाने वाले भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल थे। इनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के खिलाड़ी टिक नहीं पाए। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टी-20 मुकाबला रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड– जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन।