Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 1st T20: Rohit Sharma के वापस आते ही इंग्लैंड पर भारी पड़ी टीम इंडिया, इंग्लैंड को 50 रन से हराया

भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल मौदान पर खेला गया और इसमें टीम इंडिया के धुरंधरों ने इंग्लैंड को 50 रन से हराते हुए 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसा लगता है कि, रोहित शर्मा की वापसी टीम के लिए शुभ है। सिर्फ इतना ही नहीं इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा लगातार 13 टी-20 जीतने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।

देखें कैसा रहा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 51 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा और अपने खाते में चार विकेट जोड़ा, चार ओवर में वो 33 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। इसके साथ ही वो एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 प्लस रन स्कोर कनरे वाले और चार विकेट झटकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। रोहित लगातार 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में हार का बदला भी लिया। अब दोनों के बीच दूसरे टी-20 का मुकाबले शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। जिसमें कोहली, बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शामिल हैं।