भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक चमतकार हो गया। जिसने अभी डेब्यू भी नहीं किया उसी ने भारत को पहली सफलता दिला दी। टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 150 रन बना लिए थे। तभी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ओवर लेकर आए और उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया। इस सफलता में लगभग पूरा हाथ भरत का ही है। भरत ने अभी डेब्यू नहीं किया है वो इस टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर भरत विकेटकीपिंग कर रहे थे।
भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। टॉम लैथम और विल यंग की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रही थी। ऐसे में भरत ने एक शानदार कैच और फैसले से टीम इंडिया को सफलता दिला दी। यंग अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। 67वां ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन की पहली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई। पिच पर उछाल ज्यादा नहीं है इसलिए गेंद नीची रही लेकिन फिर भी भरत ने इसे शानदार तरीके से कैच कर लिया। अंपायर ने हालांकि इसे आउट नहीं दिया। यहां भरत ने टीम को आश्वासन दिया और कप्तान अजिंक्य राहणे ने रिव्यू लिया जिसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई है। इस कैच के बाद भरत की कई लोगों ने तारीफ की। कॉमेंट्री कर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी भरत की तारीफों के पुल बांधे।
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने 214 बॉल खेलकर 89 रन बनाए। उन्होंने टॉम लाथम के साथ 151 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। विल यंग का यह भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट मैच रहा। इस तरह भारतीय जमीन पर पहली ही पारी में सबसे ज्यादा 89 रन बनाने वाले विल यंग न्यूजीलैंड के छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं।