भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसके टेस्ट में स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz patel) ने इतिहास रच दिया। पहली पारी में 10 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी एजाज पटेल ने 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। कीवी स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। एजाज ने 14 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 73।5 ओवर में 227 रन देकर 14 विकेट लिए।
एजाज पटेल ने ऐसा कर इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉथम ने 1980 में भारत में खेलते हुए एक टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे। एजाज ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में भी पहली सफलता दिलाई। पिछली पारी में सेंचुरी जड़ने वाले मयंक अग्रवाल का महत्वपूर्ण विकेट उन्होंने लिया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल का विकेट लिया। पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी के साथ ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कीवी टीम की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हैं। कीवी टीम के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 15 विकेट लिए थे।
इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये।