Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले Team India को बड़ा झटका, 3 दिग्गज हुए चोटिल

IND vs NZ

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुंबई टेस्ट से ठीक पहले कई चौंकाने वाली खबरें सामने आईं।  टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। ये तीन खिलाड़ी हैं- तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। ये तीनों खिलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी चोट के कारण मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।

बीसीसीआई ने बताया है कि इशांत शर्मा बाएं हाथ की उंगली में चोट है। वहीं जडेजा के दाएं हाथ में चोट है। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है। इशांत के बाहर जाने से मोहम्मद सिराज का टीम में आना तय लग रहा है। वहीं टीम इंडिया की एक और समस्या भी दूर हो गई है। कोहली की वापसी के बाद टीम की प्लेइंडग इलेवन को लेकर काफी गफलत थी। अंतिम-11 में से किसी बाहर किया जाए इसे लेकर टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी थी क्योंकि पहले मैच में कोहली की जगह आए श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमा इतिहास रचा था। रहाणे के बाहर जाने से टीम की ये समस्या खत्म हो गई है। रवींद्र जडेजा के स्थान पर टीम किसे मौका देती है ये देखना होगा।

 

इससे पहले, कीवी टीम को एक झटका लगा। कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि विलियमसन के कोहनी और कंधे में अभी भी चोट है और इस कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विलियमसन की जगह अब टॉस लाथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक दो टेस्ट मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है।