India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये बड़ा मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होगा और 6:30 बजे टॉस किया जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे और दक्षिण अफ्रीका की कमान टेंबा बावुमा के हाथों में होगी। वहीं, सीरी की शुरुआत से एक दिन पहले ही दो बड़े झटके लगे हैं। केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के चलते सीरी से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम ने अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया पहला मैच जीतती है, तो वह लगातार 13 टी20 मैच अपने नाम करने वाली पहली टीम बनेगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारत और साथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट 3 और स्टार स्पोर्ट 3 एचडी पर देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।
भारतीय टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान/ विकेटकीपर) रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
साउथ अफ्रीकी टीम
डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन, मार्को जेंसन।