Hindi News

indianarrative

Rohit-Rahul क्रीज पर थे,तभी मैदान में घुस गया जहरीला सांफ- देखें Video

IND vs SA Snake entered the ground during live match

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुहावटी में खेला गया। जिसमें भारत ने द. अफ्रीका (India vs South Africa) को 16 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लगी है। ये पहली बार है जब भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कब्जा किया हो। इंडिया और द. अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच ये मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लेकिन, जब भारत खेल रहा था तो 8वें ओवर के दौरान मैच को बीच में रोकना पड़ा। स्टेडियम में सांप घुस आया जिसके बाद वहां पर दहशक का माहौल फैल गया। अब तक तो स्टेडियम में कुत्ता, बिल्ली, मधुमक्खियों को मैच को प्रभावित करते हुए देखा गया लेकिन, पहली बार लाइव मैच के दौरान जहरीला सांप देखा गया।

यह भी पढ़ें- Indonesia में 174 की मौत, फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में भड़की हिंसा

लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में घुसा सांप
लाइव मैच के ही दौरान मैदान में अचानक एक जहरीला सांप घुस गया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोका गया। यह पूरी घटना मैच के 8वें ओवर में घटी जैसे ही आठवां ओवर शुरू होने वाला था सभी खिलाड़ी रूक गए। मैदाम पर एक बड़ा सांप चलते नजर आया। हालांकि, राहत की बात यह भी रही की इस घटना में सभी खिलाड़ी और दर्शक सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मैदानकर्मियों ने सफलतापूर्वक इस सांप को पकड़ लिया।


कैसा रहा मैच
मैच की बात करें तो इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 237 रनों का पहाड़ा सा स्कोर खड़ा किया। जिसे तोड़ पाने में साउथ अफ्रीका की टीम कामयाब नहीं हो सकी। कप्तान रोहित शर्मा- केएल राहुल की जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने तकरीबन 10 की औसत से रन बटोरे। इन दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े। इन दोनों के बाद सूर्यकुमार का फिर से आतिशी अंदाज देखने को मिला। मैदान पर आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की और सिर्फ 22 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के मार 61 रन बना डाले। आखिरी पांच ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। इन पांच ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने 82 रन जोड़े। इसी कारण भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टीम इंडिया ये मैच 16 रनों से जीत गई।

यह भी पढ़ें- ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान- मालामाल हो जाएंगी T-20 WC की टीमें

प्लेइंग इलेवन

भारत- लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका– क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवुमा, राइली रूसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, लुंगी एनगिडी