Hindi News

indianarrative

Avesh Khan की खतरनाक यॉर्कर ने बीच से चीर दिया रासी का बल्ला, देखें कैसे हुए दो टुकड़े

Avesh Khan की खतरनाक यॉर्कर ने बीच से चीर दिया रासी का बल्ला

ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पांच मौचों की टी-20सीरीज के पहले मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5मैचों की सीरीज में 1-0से बढ़त बना ली है। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20ओवर में चार विकेट गंवाकर 211रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी मैच में आवेश खान की खतरनाक यॉर्कर ने रासी के बल्ले को बीच से चीर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, इस मैच में मेहमान टीम की ओर से डेविड मिलर और रसी वान डर डुसैंन ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64गेंदों पर 131रन की नाबाद साझेदारी की। घटना दूसरी पारी के 14वें ओवर की है। शुरुआती दो बॉल एकदम फुल थी। आवेश लगातार रासी वान डर डुसेन को ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकने का प्रयास कर रहे थे। तीसरी गेंद भी कुछ ऐसी ही थी। तेज रफ्तार यॉर्कर को रासी खेलना चाहते थे और ड्राइव करने के प्रयास में बॉल निचले हिस्से में लगी। इसके बाद रासी का बल्ला दो टुकड़ों में बंट गया।

इस मैच में भारतीय बॉलर्स नहीं चल सके लेकिन, आवेश खान सबसे किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 35 रन दिए। भारत के खिलाफ डुसेन ने ज्यादा रन बनाए, लेकिन वो मिलर थे जिन्होंने दो सौ से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरकर भारतीय गेंदबाजी की रणनीति ही बदल दी। डुसेन ने 46 गेंद पर 75* रन बनाए तो मिलर ने सिर्फ 31 गेंदों पर 64* रन ठोक दिए। मिलर ने तीन फोर और चार सिक्स की मदद से सिर्फ 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं डुसेन ने अपनी फिफ्टी के लिए 37 गेंदों का सामना किया।