ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पांच मौचों की टी-20सीरीज के पहले मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5मैचों की सीरीज में 1-0से बढ़त बना ली है। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20ओवर में चार विकेट गंवाकर 211रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर और रसी वान डर डुसैंन ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64गेंदों पर 131रन की नाबाद साझेदारी की। वहीं, श्रेयस अय्यर के चलते माना जा रहा है कि टीम को हार का मुंह देखने पड़ा है।
टीम इंडिया के हार की वजह बने श्रेयस अय्यर
दरअसल, श्रेयस अय्यर ने अगर एक आसान कैस नहीं छोड़ा होता तो आज टीम इंडिया जीत का जश्न मना रही होती। 15वें ओवर तक मैच बराबरी पर चल रहा था। साउथ अफ्रीका ने 3विकेट के नुकसान पर 148रन बनाए थे और जीत से 63रनों की दूरी पर थे। इसी दौरान डेविड मिलर 50और डुसें 30गेंदों पर 29रन बनाकर मौजूद थे। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर डुसें ने हाथ खोलने की कोशिश की और डिप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला।
इसे भी देखेंः सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया पर संकट, चोटिल केएल राहुल टीम से बाहर
वहां तैनात श्रेयस अय्यर ने बिल्कुल आसान कैच छोड़ दिया और यहीं से मैच पलट गया और टीम इंडिया के लिए हार की कहानी लिख दी गई। मिले जीवनदान का डुसें ने जमकर फायदा उठाया और अगली 15 गेंदों पर 45 रन ठोक दिए। डुसें ने कुल मिलकर 46 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर की इस गलती की वजह से भारत लगातार 13टी20 मैच जीतने का इतिहास रचने से चूक गया।