भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीन मुकाबला खेल चुकी है जिसमें तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 48 रनों से पटखनी देसे हुए सीरी में वापसी की। लेकिन, भारतीय टीम अब भी 1-2 से पीछे चल रही है। अब चौथा मुकाबला आज राजकोट में होने वाला है और वो भी दो बड़े बदलाव के साथ। अगर टीम इंडिया राजकोट में हारती है तो वह सीरी गंवा बैठेगी लेकिन, टीम अगर जितती है हो फिऱ फाइनल मुकाबले में जाएगी। ऐसे में पंत की टीम के सामने करो या मरो जैसी स्थिति देखने को मिलने वाली है।
चैथे टी20 सीरीज को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अक्षर पटेल अभी तक इस सीरीज में असरदार नहीं दिखे हैं। पिछले मुकाबले में वो चार ओवर में सिर्फ 1 ही विकेट चटका सके। ऐसे में टीम उनकी जगह रवि बिश्नोई या दीपक हुड्डा को टीम में जगह दिया जा सकता है। वहीं, दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो, उंगली आवेश खान की ओर जा रही है। क्योंकि, इस गेंदबाज को अब तक तीन मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं मिला है और टी20 क्रिकेट में सबसे अहम भूमिक विकेट की भी होती है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। बाएं हाथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर में भी तहलका मचाना जानते हैं। आईपीएल में अर्शदीप के प्रदर्शन ने जमकर सुर्खियां बटोरी। ऐसे में आवेश की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा/रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह