भारत आज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही 1-0 से आगे है और वह इसपर कब्जा करने के इरादे से उतरा है और श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत को इस मुकाबले और सीरीज को जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका (75) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि कप्तान दशुन शनाका ने आखिरी के ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत की तरफ से पाँचों गेंदबाजों में एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। भारत की तरफ से हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में एक विकेट लेकर 52 रन दिए।
श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। अभी तक वह पांच चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक रहा। 11 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
श्रीलंकाः दासुन शानका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असालंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, प्रवीण जयाविक्रमा, लाहिरू कुमारा, बुनुरा फर्नांडो और दानुष्का गुणतिलका