Hindi News

indianarrative

Ind vs Sl 2nd Test: अपने 400वां इंटरनेशनल मैच के लिए Rohit Sharma ने जीता टॉस, Team India पहले करेगी बल्लेबाजी

अपने 400वां इंटरनेशनल मैच के लिए Rohit Sharma ने जीता टॉस

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जा रहा है। अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहे जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।

श्रीलंका की ओर से निशांका और कुमारा बाहर हुए हैं। कुशल मेंडिस और प्रवीन जयविक्रमा को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। दोनों के बीच टेस्ट दोपहर दो बजे शुरू होगा। शाम को 4 बजे के करीब चायकाल का समय होगा। वहीं 6:20 पर डिनर ब्रेक होगा। भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से हरा दिया था।

प्लेइंग इलेवन

भारत

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

 श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा