Hindi News

indianarrative

IND VS SL: टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की एंट्री से इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार- देखें कैन-कौन खेलेगा?

टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की एंट्री से इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगज होने वाला है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में होगा। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव होने की संभावना है और टीम में दो बड़े खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जुड़ने वाला है। रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है और इनका खेलना तय माना जा रहा है। जड़ेजा चोटिल थे लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं। अगर जडेजा टीम में आते हैं तो उनकी जगह किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा।

बता दें कि, जडेजा के न होने पर टीम में वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर आजमा कर देखा गया और तीनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। जड़ेजा के न होते हुए टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर भी खिलाए जिसमें युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जडेजा के आने से टीम में एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को रखा जा सकता है।

माना जा रहा है कि रवींद्र जड़ेजा की वापसी के बाद रवि बिश्नोई को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की और उनके नाम तीन विकेट रहा। चहल ने भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में बिश्नोई को बाहर जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही यह भी बड़ा सवाल है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कौन ओपनिंग करेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर उतरे थे और इशान किशन-ऋतुराज की जोड़ी ओपनिंग पर उतरी थी। श्रीलंका के खिलाफ भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है और रोहित शर्मा  3 या फिर 4 नंबर पर नजर आ सकते हैं।

IND VS SL, पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह