Hindi News

indianarrative

IND vs SL: जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत ने 574/8 पर घोषित की पारी

IND vs SL: जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

IND vs SL, 1st Test Day 2: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आइ विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की। टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाए।  जड़ेजा के अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61) और हनुमा विहारी (58) ने अर्धशतक लगाए। जबकि श्रीलंका के लिये सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिये।

रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की है। इसी के साथ रविंद्र जड़ेजा ने महान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब वह टेस्ट में 7वें नंबर पर आकर भारत के सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 163 रन बनाए थे।

प्लेइंग XI

भारत- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका– दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा