Hindi News

indianarrative

IND vs WI: सूर्यकुमार का तूफानी अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 185 रन का लक्ष्य

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 185 रन का लक्ष्य

IND vs WI 3rd T20I: तीसरे और आखिरी टी-20मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 185रन का लक्ष्य रखा है। यहां सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का तूफान देखने को मिला।

सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 37गेंदों पर 91रन की साझेदारी निभाई। आखिरी 10ओवर में भारत ने 116रन बनाए। सूर्यकुमार यादव भारत की पारी के आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 31गेंदों पर 65रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और सात छक्के लगाए। वहीं, वेंकटेश ने 19गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 35रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 20ओवर में पांच विकेट गवांकर 184रन बनाए।

भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को मौका दिया गया है। आवेश खान को टीम इंडिया ने इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका दिया है।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शे होप, कायल मायर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज, कायरन पोलार्ड, जेसन बोल्डर, फैबियन ऐलन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श और डोमिनिक ड्रेक्स

भारत की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई