Hindi News

indianarrative

IND vs WI: Rohit Sharma के धुरंधरों ने मचाया धमाल, वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

IND vs WI: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जमकर धमाल मचा रही है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सफल दौरे का अंत एक और धमाकेदार जीत के साथ किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 88 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा के पूर्णकालिन कप्तान बनने के बाद से वो एक भी सीरीज हारे नहीं है। मैच पर डालते हैं नजर…

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हरा कर ये सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय स्पिनरों ने अपना जलवा दिखाया और सभी 10 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इसी के साथ ही ये पहला मौका है जब किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए। इस मैच में टीम ने चार बड़े बदलाव किए थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया था। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की और ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ 64 रन ठोके। टीम में ओपनिंग के लिए आए इशान किशन नाकाम रहे और सिर्फ 11 रन बना सके। हालांकि, अय्यर (64 रन, 40 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) और दीपक हुड्डा (38 रन, 25 गेंद) ने जोरदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ 76 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया। श्रेयस ने 30 गेंदों में अपना आठवां टी20 अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने भी छोटी लेकिन तेज पारी खेली। हालांकि, दोनों ही लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए। कप्तानन हार्दिक पांड्या ने (28 रन, 16 गेंद) भारतीय पारी की रफ्तार को बनाए रखा।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

अब रोहित शर्मा बतौर कप्तान रिकॉर्ड़ की बात करें तो उन्होंने, शुरुआती 35 मैचों में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की भी बराबरी कर ली है। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा के विनिंग प्रतिशत की बात करें तो वो 82.85 का है। रोहित की कप्तानी में भारत को सिर्फ तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से 1-1 मुकाबला टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हारा, वहीं एक मैच विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में गंवाया। इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 5 सीरीज में विपक्षी टीमों का सूपड़ा साफ किया है।

रोहित के कप्तान बनने के बाद भारत को मुकाबलों में मिली जीत

टी20- न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

वनडे- वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20- वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20- श्रीलंका को 3-0 से हराया

टेस्ट- श्रीलंका को 2-0 से हराया

टी20- इंग्लैंड को 2-1 से हराया

वनडे- इंग्लैंड को 2-1 से हराया

टी20- वेस्टइंडीज को 3-1* से हराया