Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: माही के शहर में Team India कीवियों पर करेगी हमला, टूटेगा कोहली का ‘महारिकॉर्ड’

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। मैच रांची में खेला जाएगा, जो कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घर है। रोहित इस मैच में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेंगे और यहीं पर सीरीज कब्जा कर अगले मैच में युवा खिलाड़ियों के लिए मौके बढ़ाना चाहेंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज का निर्धारण कानपुर में होने वाले तीसरे मैच में करना चाहेगी।

रांची में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के दौरान कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल पर खास निगाहें होंगी। गुप्टिल अगर इस मैच में 11 रन बना लेते हैं, तो वह टी20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। गुप्टिल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछा छोड़ देंगे, जिन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली फिलहाल पहले नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक 95 मैचों की 87 पारियों में 52.04 की औसत से 3227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है।

मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 110 मैचों में 32.49 की औसत से 3217 रन बनाए हैं। इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 19 अर्धशतक निकले। टी20 इंटरनेशनल में  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान पर भारत आजतक कोई टी-20 मुकाबला नहीं हारा है। यहां उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है। टीम ने यहां सबसे पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और उस समय स्टेडियम में मौजूद फैन्स के सामने टीम की कमान उनके हीरो धोनी के हाथों में थी। यह मैच भारत ने 69 रनों से अपने नाम किया था। टीम ने यहां अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। टीम ने इस मैच को भी एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से अपने नाम किया था। देखा जाए तो इस मैच पर आखिरी टी-20 मुकाबला हुए चार साल से ज्यादा का समय हो गया है।