Hindi News

indianarrative

IND vs SL 2nd test: रोहित शर्मा और भारत के पास है इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाली बन जाएगी पहली टीम

रोहित शर्मा और भारत के पास है इतिहास रचने का मौका

शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया एक स्पेशल रिकॉर्ड कायम करने के फिराक में मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम की जीत का सिलसिला मोहाली टेस्ट में भी जारी रहा और अब दूसरे टेस्ट में टीम के पास एक स्पेशल रिकॉर्ड कायम करने का मौका है।

भारत ने हाल में वेस्टइंडीज को 6-0 (वनडे में 3-0 और टी20 सीरीज में 3-0) से क्लीन स्वीप किया था और फिर इसके बाद उसने टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। अब भारतीय टीम अगर दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो वो न केवल अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज करेगी बल्कि क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब टीम लगातार दूसरी बार किसी सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। भारत के पूरे क्रिकेट इतिहास में, किसी भी भारतीय टीम ने अब तक कभी भी सभी फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है।

इस दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी काफी अहम होने वाला है। रोहित शर्मा चाहेंगे की टीम उनकी कप्तानी में जीत का सिलसिला जारी रखे। रोहित से पहले अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में लगातार 11 मैच नहीं जीते हैं। बता दें कि, टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसे टीम इंडिया ने दो ही दिन में जीत लिया था। इसके बाद वो दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी, जोकि टेस्ट में उशके सबसे न्यूनतम स्कोर है। लेकिन, तीसरे डे-नाइट टेस्ट में वापसी की थी।