Hindi News

indianarrative

इंग्लैंड में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, औंधे मुंह गिरे 7बेशकीमती रिकॉर्ड, 188 गेंदें रहते कर दिया ये कमाल

भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से चटाई धूल

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में पहले वनडे में 10विकेट से धुल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 1-0की बराबरी कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में की। इंग्लैंड की धरती पर उसी टीम को धूल चटाते टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया। ओवल वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे महज 110रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत दर्ज कर टीम को सीरीज में 1-0की बढ़त दिलाई। यह भारतीय टीम की वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। भारत के लिए गेंदबाजी में बुमराह तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा रहे असली स्टार। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स…

 -भारत की वनडे क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर यह 54वीं जीत है, मगर टीम इंडिया ने अंग्रेजो को पहली बार 10विकेट के अंतर से मात दी है।

– कुछ बॉल रहते टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इंग्लैंड को 188गेंदें रहते मात दी। इससे पहले भारत ने 2001में केनिया को रिकॉर्ड 231और वेस्टइंडीज को 2011में 211गेंदें रहते हराया था।

– रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 250छक्के पूरा करने वाले पहले भारतीय बने, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5छक्के लगाए। रोहित शर्मा 1411रनों के साथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विजिटिंग बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में केन विलियमसन (1393), रिकी पोंटिंग (1387) और विव रिचर्ड्स (1345) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है।

– मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 150विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय हैं। उन्होंने यह कारनामा 80मैचों में किया है।

– इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 110रनों पर ढेर हुई, यह भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

– रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पिछले 5सालों में वनडे क्रिकेट में लगाए सबसे अधिक 126छक्के। वह बीते 5सालों में 100से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, उनके पीछे वेस्टइंडीज के विस्फोक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिनके नें 93छक्के हैं।

– रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 5000रन पूरे किए। वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली मात्र चौथी जोड़ी है।