Hindi News

indianarrative

खराब परफॉर्मेंस के बाद भी हरभजन सिंह कर रहे इस फ्लॉप खिलाड़ी को सपोर्ट

Harbhajan Singh Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ऑलआउट कर दिया था। टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया।

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मौजूदा तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आप इंदौर की पिच पर डिफेंस के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकते। गिल को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था और वो अपना जादू बिखेरने में नाकाम रहे। इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में मात्र 5 रन बनाए।

हरभजन ने कहा कि देखिए, यहां गेम प्लान सरल है। आप डिफेंस के साथ इस पिच पर टिक नहीं सकते। पुजारा अपनी पारी के दौरान अपने पैरों का इस्तेमाल कर रहे थे। अगर आप सोच रहे हैं कि आप इंतजार कर सकते हैं और बाद में रन बना सकते हैं, तो यह काम नहीं करेगा। अगर आप इस पिच पर 70-80 रन पर खेल रहे हैं, तो आप सिर्फ एक गेंद पर आउट हो सकते हैं। हरभजन का मानना है कि शुभमन वहां एक छक्का लगाना चाहते थे, और जब आप यहां पिच की स्थिति पर विचार करते हैं, तो उनका नजरिया सही था। उन्होंने कहा कि इस पिच पर लंबे समय तक डिफेंड नहीं कर सकते।

भारत की दूसरी पारी में आफ स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा आठ विकेट लेने का कारनामा पूरा किया और भारत को 163 रनों पर समेट दिया और गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को जीत की कगार पर खड़ा कर दिया। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद 2-0 की बढ़त लेने वाली भारतीय टीम अब तीसरे मुकाबले में पूरी तरह बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 76 रनों की जरूरत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज के 3 मुकाबले जीतने जरूरी है।